तिलक समारोह में 31 लाख रुपये लेने से किया मना
अवधेश की बारात 22 नवंबर को मुजफ्फरनगर के एक बैंक्वेट हॉल में पहुंची. वरमाला सेरेमनी से पहले तिलक समारोह के दौरान, दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को 31 लाख रुपये के नोटों से सजी एक थाली दी. हालांकि सभी को हैरान करते हुए, पढ़े-लिखे और जागरूक युवक अवधेश ने पूरी रकम लेने से साफ मना कर दिया और थाली से सिर्फ एक रुपया लिया. उन्होंने कहा “जिसने अपनी बेटी दी, उसने सब कुछ दे दिया. दहेज लेना न सिर्फ जुर्म है, बल्कि समाज पर कलंक भी है.”